सपनों का शुभाशुभ फल ।। Auspicious goods of dreams
हैल्लो फ्रेंड्सzzzzz.
मित्रों, हमारे धर्म शास्त्रों में कई ऐसे संकेत बताये गए हैं, जिसके द्वारा आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं, कि आपका आने वाला समय कैसा हो सकता है ।। Astro Classes, Silvassa.
तो आइये अपने सपनों के शुभाशुभ फल को जानने का प्रयास करें ।।
यदि आप सपने में मूसलाधार बारिस होते हुए देखते हैं, तो समझ लीजिए कि आपके अच्छे दिन बहुत जल्द आने वाले हैं । अर्थात् भविष्य में आपके घर लक्ष्मी का आगमन होने वाला है ।।
घर में बारिश होते हुए सपने में देखने से आपके घर में रोज-रोज की कलह बढ़ेगी और किसी को रोग लगने की आशंका होगी ।।
कुत्ते का काटना – शत्रु का भय होता है ।।
सपने में बाल देखना :-
बाल गिरते देखना – आर्थिक कष्ट बढ़ते है ।।
बाल कटे देखना सर के – क़र्ज़ से छुटकारा मिलना है ।।
बाल काले देखना (अपने सर के) – अधिक धन मिलना है ।।
बाल सफ़ेद देखना (अपने) – समाज में उच्च स्थान मिलता है ।।
बाल देखना (हथेली या तलुओं में) – क़र्ज़ में फँसना है ।।
बाल देखना (बगल के या नाभि के नीचे के) – अपमानित होना पड़ता है ।।
ज्योतिष कहते हैं कि पुरुषों के बायें अंगों एवं स्त्रियों के दाहिने अंगों पर छिपकली गिरना अशुभ होता है। तथा पुरुष के दाहिने अंगों पर एवं स्त्री के बायें अंगों पर गिरना शुभ माना जाता है ।।
दाहिनी जांघ पर छिपकली गिरना यानी सुख की प्राप्ति होती है ।।
बायीं जांघ पर छिपकली गिरना यानी कोई शारीरिक पीड़ा का आना है ।।
दाहिने घुटने पर छिपकली गिरना यानी यात्रा का संयोग बनता है ।।
बायें घुटने पर छिपकली गिरने का मतलब कोई मानसिक परेशानी का आना है ।।
दाहिने पैर पर छिपकली गिरना यानी यात्रा से लाभ मिलना है ।।
बायें पैर पर छिपकली गिरना यानी बीमारी या कलह का घर में आना है ।।
दायें पैर के तलवे पर छिपकली गिरने का मतलब ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है ।।
बायें पैर के तलवे पर छिपकली गिरने का मतलब व्यापार में हानि होती है ।।
हिंदू धर्म शास्त्रों में कई ऐसे संकेत बताये गए हैं जिसके द्वारा आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं आपका आने वाला समय कैसा हो सकता है ।।
ज्योतिष कहते हैं कि पुरुषों के बायें अंगों एवं स्त्रियों के दाहिने अंगों पर छिपकली गिरना अशुभ होता है । तथा पुरुष के दाहिने अंगों पर एवं स्त्री के बायें अंगों पर गिरना शुभ माना जाता है, तो आइये इसी विषय पर और गहराई से विचार करें ।।
नाक पर छिपकली गिरना यानी जल्द ही भाग्य चमकता है ।।
मुख पर छिपकली गिरना यानी अच्छा भोजन मिलता है ।।
बायें गाल पर छिपकली गिरना यानी पुराने दोस्तों से मुलाकात होना है ।।
गर्दन पर छिपकली गिरने का मतलब यश की प्राप्ति होती है ।।
पीठ पर बीच में अगर छिपकली गिरती है तो घर में कलह होता है ।।
पीठ पर दाहिनी ओर छिपकली गिरना यानी कोई सुखद समाचार होता है ।।
दाहिनी भुजा पर छिपकली गिरे तो धन लाभ होता है ।।
बायीं भुजा पर छिपकली गिरने से संपत्ति छिनने की आशंका बढ़ती है ।।
बायें पैर पर छिपकली गिरना यानी घर में दु:ख बढ़ सकता है ।।
दायें पैर के तलवे पर छिपकली गिरने का मतलब ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी ।।
===============================================
ज्योतिष के सभी पहलू पर विस्तृत समझाकर बताया गया बहुत सा हमारा विडियो हमारे YouTube के चैनल पर देखें । इस लिंक पर क्लिक करके हमारे सभी विडियोज को देख सकते हैं – Click Here & Watch My YouTube Video’s.
इस तरह की अन्य बहुत सारी जानकारियों, ज्योतिष के बहुत से लेख, टिप्स & ट्रिक्स पढने के लिये हमारे ब्लॉग एवं वेबसाइट पर जायें तथा हमारे फेसबुक पेज को अवश्य लाइक करें, प्लीज – My facebook Page.
वास्तु विजिटिंग के लिये तथा अपनी कुण्डली दिखाकर उचित सलाह लेने एवं अपनी कुण्डली बनवाने अथवा किसी विशिष्ट मनोकामना की पूर्ति के लिए संपर्क करें ।।
किसी भी तरह के पूजा-पाठ, विधी-विधान, ग्रह दोष शान्ति आदि के लिए तथा बड़े से बड़े अनुष्ठान हेतु योग्य एवं विद्वान् ब्राह्मण हमारे यहाँ उपलब्ध हैं ।।
संपर्क करें:- बालाजी ज्योतिष केन्द्र, गायत्री मंदिर के बाजु में, मेन रोड़, मन्दिर फलिया, आमली, सिलवासा ।।
WhatsAap & Call: +91 – 8690 522 111.
E-Mail :: [email protected]
।।। नारायण नारायण ।।।