एक रुपए का एक सिक्का खोलेगा आपकी तकदीर ।। Ek Rupaya Ka Sikka Kholega Aapaka Kismat.
हैल्लो फ्रेण्ड्सzzz,
मित्रों, हमारा शास्त्र कहता है, कि “भाग्यं फलति सर्वदा न विद्या न च पौरुषम्” । इसलिए बड़े से बड़े वैज्ञानिक, इंजीनियर या फिर डॉक्टर कोई भी हो जब वह थक जाता है तब कहता है, कि किस्मत में नहीं था ।।
मेरा किस्मत ही खराब है, इस प्रकार की बातें आप बड़े से बड़े लोगों को फिर चाहे वह उद्योगपति हो चाहे बहुत बड़ा नेता । आप अक्सर यह कहते सुनेंगे, कि किस्मत में नहीं था या भाग्य ने साथ नहीं दिया ।।
या फिर किस्मत ही खराब है, आदि आदि अनेकों प्रकार की बातें । ऐसा किस्मत आपका भी होता है । एक सामान्य से सामान्य व्यक्ति के लिए भी किस्मत के जागने या सोने की बात सच होती है ।।
आज मैं आप लोगों को यह बात बताऊंगा की आपका सोया हुआ किस्मत कैसे जगेगा । क्या ऐसा हो सकता है, कि आपकी सोई हुई किस्मत जाग जाए और आप अपने जीवन में उन बातों को सच कर पायें जिन्हें आप ख्वाब समझते हैं ।।
या फिर आपका ख्वाब ख्वाब ही रह जाएगा । कभी जीवन में उतरेगा भी या नहीं । परन्तु अब आप अपनी इस दुविधा से निकल जायें और आज जो हम उपाय आप लोगों को बता रहे हैं उस उपाय को करके देखिए ।।
आपका भी किस्मत आपका साथ देगा और निश्चित रूप से आप के जीवन में वह बातें सत्य होंगी जिन्हें आपने केवल अपने ख्वाबों में ही देखा या सोचा है ।।
आपको करना यह है, कि अगर आप रास्ते से कहीं जा रहे हों और अचानक आपको कोई किन्नर दिख जाये । तब आप उसको मदद के लिए या दान समझकर कुछ पैसे दे दें ।।
उसके बदले उससे सिर्फ एक रुपया का सिक्का प्रार्थना पूर्वक मांग लें । उसे लेकर अपने बटुए में रख लें । याद रखें आप किन्नर को ना खोजें, वह अचानक मिले तभी यह काम करना है ।।
ज्योतिष के सभी पहलू पर विस्तृत समझाकर बताया गया बहुत सा हमारा विडियो हमारे YouTube के चैनल पर देखें । इस लिंक पर क्लिक करके हमारे सभी विडियोज को देख सकते हैं – Click Here & Watch My YouTube Channel.
इस तरह की अन्य बहुत सारी जानकारियों, ज्योतिष के बहुत से लेख, टिप्स & ट्रिक्स पढने के लिये हमारे ब्लॉग एवं वेबसाइट पर जायें तथा हमारे फेसबुक पेज को अवश्य लाइक करें, प्लीज – My facebook Page.
वास्तु विजिटिंग के लिये तथा अपनी कुण्डली दिखाकर उचित सलाह लेने एवं अपनी कुण्डली बनवाने अथवा किसी विशिष्ट मनोकामना की पूर्ति के लिए संपर्क करें ।।
किसी भी तरह के पूजा-पाठ, विधी-विधान, ग्रह दोष शान्ति आदि के लिए तथा बड़े से बड़े अनुष्ठान हेतु योग्य एवं विद्वान् ब्राह्मण हमारे यहाँ उपलब्ध हैं ।।
संपर्क करें:- बालाजी ज्योतिष केन्द्र, गायत्री मंदिर के बाजु में, मेन रोड़, मन्दिर फलिया, आमली, सिलवासा ।।
WhatsAap & Call: +91 – 8690 522 111.
E-Mail :: [email protected]