सख्त या कठोर और मुलायम हथेली वाला व्यक्ति अमीर या बीमार ।। Hard and soft palm Wala Vyakti Rich Ya Bimar.
हैल्लो फ्रेण्ड्सzzz,
मित्रों, ऐसी हथेली वाले व्यक्ति जिनका हाथ बहुत सख्त या कठोर होता है, उनको अपनी किसी भी प्रकार की आवश्यकता की पूर्ति के लिए मेहनत करनी पड़ती है ।।
ऐसे लोग शारीरिक एवं मानसिक दोनों प्रकार से कड़ी मेहनत करने वाले होते हैं । ऐसा व्यक्ति अपनी रोजी-रोटी तक बड़ी कठिन परिश्रम से प्राप्त कर पाते है ।।
ऐसे लोगों की जिंदगी संघर्षमय होती है या यूँ कहें कि उसकी जिंदगी श्रममय होगी । वह जल्दी ही गरम (अर्थात गुस्से से आग बबूला होने वाला) तथा जल्दी ही ठंडा हो जाने वाला होता है ।।
मित्रों, वहीँ जिनकी हथेली यदि मुलायम हो तो ऐसे व्यक्ति की सभी आवश्यकताएँ आसानी से पूर्ण हो जाएँगी । वह किसी अमीर घर का व्यक्ति हो सकता है ।।
ऐसा व्यक्ति सुस्त होगा तथा मेहनत पसंद नहीं होगा । फिर भी वह इतना किस्मत वाला होगा, कि सभी कुछ सही समय पर सहजता से प्राप्त होता रहेगा ।।
ऐसे लोग दिल के कोमल परंतु अय्याश किस्म का होते हैं । इनकी कुछ खास चुनिंदा आदतें होंगी, जैसे पहला कामचोर टाइप का होगा । दूसरा वह चाहे जिस परिस्थिति में से आया हो, खुशकिस्मत ही रहेगा ।।
ज्योतिष के सभी पहलू पर विस्तृत समझाकर बताया गया बहुत सा हमारा विडियो हमारे YouTube के चैनल पर देखें । इस लिंक पर क्लिक करके हमारे सभी विडियोज को देख सकते हैं – Click Here & Watch My YouTube Channel.
इस तरह की अन्य बहुत सारी जानकारियों, ज्योतिष के बहुत से लेख, टिप्स & ट्रिक्स पढने के लिये हमारे ब्लॉग एवं वेबसाइट पर जायें तथा हमारे फेसबुक पेज को अवश्य लाइक करें, प्लीज – My facebook Page.
वास्तु विजिटिंग के लिये तथा अपनी कुण्डली दिखाकर उचित सलाह लेने एवं अपनी कुण्डली बनवाने अथवा किसी विशिष्ट मनोकामना की पूर्ति के लिए संपर्क करें ।।
किसी भी तरह के पूजा-पाठ, विधी-विधान, ग्रह दोष शान्ति आदि के लिए तथा बड़े से बड़े अनुष्ठान हेतु योग्य एवं विद्वान् ब्राह्मण हमारे यहाँ उपलब्ध हैं ।।
संपर्क करें:- बालाजी ज्योतिष केन्द्र, गायत्री मंदिर के बाजु में, मेन रोड़, मन्दिर फलिया, आमली, सिलवासा ।।
WhatsAap & Call: +91 – 8690 522 111.
E-Mail :: [email protected]