इस रेखा से जीवन में प्यार, रोमांस और वैवाहिक जीवन के बारे में जानिये ।। Hastrekha Se Love And Romansh.
हैल्लो फ्रेण्ड्सzzz,
मित्रों, जीवन में प्यार के सभी अहसासों और प्यार की सारी कहानी को हृदय रेखा अपने अंदर समाये रहती है । केवल हमारा ज्ञान ही उसे स्पष्ट कर सकता है । अधुरा ज्ञान अगर हो तो कुछ भी पता नहीं चल पाता है ।।
लेकिन सबसे पहला प्रश्न है, कि हस्तरेखा में हृदय रेखा होती कहां है ? हथेली पर हृदय रेखा तर्जनी और मध्यमा के बीच से शुरु होकर हथेली के दूसरे छोर तक जाती है । कई जातकों की हथेली पर यह रेखा तर्जनी के निचले हिस्से से शुरु होती है ।।
मित्रों, परन्तु कई जातकों की हथेली पर यह रेखा बेहद छोटी भी होती है । ऐसे में ऐसी रेखाओं के होने का मतलब क्या होता है । हृदय रेखा का फल क्या होता है ? इस रेखा का विश्लेषण अगर ध्यान से हम करें तो यह बताया जा सकता है कि जीवन में प्रेम विवाह का योग है या नहीं ।।
जिन जातकों के हाथों में गहरी और स्पष्ट हृदय रेखा हो । जो तर्जनी या मध्यमा या गुरु या शुक्र पर्वत पर खत्म हो रही हो । ऐसे जातकों के जीवन में अपार सफलता हासिल होती है और प्रेम संबंधों में भी काफी कामयाबी मिलती है ।।
लेकिन अगर किसी जातक के हाथों में हृदय रेखा का अंत तर्जनी या मध्यमा के मूल यानि नीचे की तरफ झुका हो । उनपर प्यार के मामलों में भरोसा नहीं करना चाहिए । ऐसे पुरुष या स्त्री बेहद कामुक और बेवफाई के भावों से युक्त होते हैं ।।
ज्योतिष के सभी पहलू पर विस्तृत समझाकर बताया गया बहुत सा हमारा विडियो हमारे YouTube के चैनल पर देखें । इस लिंक पर क्लिक करके हमारे सभी विडियोज को देख सकते हैं – Click Here & Watch My YouTube Channel.
इस तरह की अन्य बहुत सारी जानकारियों, ज्योतिष के बहुत से लेख, टिप्स & ट्रिक्स पढने के लिये हमारे ब्लॉग एवं वेबसाइट पर जायें तथा हमारे फेसबुक पेज को अवश्य लाइक करें, प्लीज – My facebook Page.
वास्तु विजिटिंग के लिये तथा अपनी कुण्डली दिखाकर उचित सलाह लेने एवं अपनी कुण्डली बनवाने अथवा किसी विशिष्ट मनोकामना की पूर्ति के लिए संपर्क करें ।।
किसी भी तरह के पूजा-पाठ, विधी-विधान, ग्रह दोष शान्ति आदि के लिए तथा बड़े से बड़े अनुष्ठान हेतु योग्य एवं विद्वान् ब्राह्मण हमारे यहाँ उपलब्ध हैं ।।
सिलवासा ऑफिस:- बालाजी ज्योतिष केन्द्र, गायत्री मंदिर के बाजु में, मेन रोड़, मन्दिर फलिया, आमली, सिलवासा।।
प्रतिदिन सिलवासा में मिलने का समय:
10:30 AM to 01:30 PM And 05: PM 08:30 PM
WhatsAap & Call: +91 – 8690 522 111.
E-Mail :: [email protected]