आपके परिवार की सेहत और आपका किचेन – वास्तु टिप्स ।। Helth Of Your Family And Your Kitchen – Vastu Tips.
हैल्लो फ्रेण्ड्सzzz,
१.वास्तु के अनुसार किचेन सदा आग्नेय कोण यानि कि दक्षिण पूर्व दिशा में या पूर्व दिशा में ही होना चाहिए ।।
२.भोजन बनाते समय गृहिणी का मुँह पूर्व दिशा की ओर ही रहना चाहिए ।।
३.खाद्य पदार्थ सदा ईशान कोण और आग्नेय कोण के बीच में अर्थात् पूर्व दिशा में ही वो भी दीवार के सहारे रखने चाहिए ।।
४.पेय जल के लिए छोटी यन्त्र किचेन के ईशान कोण में होनी चाहिए ।।
५.किचेन में किचेन के जल निकास के लिए नालियां दक्षिण और पश्चिम की तरफ होनी चाहिए ।।
६.किचेन में स्वचछता का सदा ध्यान रखना चाहिए । ताकि कभी किसी तरह की बीमारी का प्रवेश हमारे घर में न होने पाये ।।
वास्तु विजिटिंग के लिये तथा अपनी कुण्डली दिखाकर उचित सलाह लेने एवं अपनी कुण्डली बनवाने अथवा किसी विशिष्ट मनोकामना की पूर्ति के लिए संपर्क करें ।।
किसी भी तरह के पूजा-पाठ, विधी-विधान, ग्रह दोष शान्ति आदि के लिए तथा बड़े से बड़े अनुष्ठान हेतु योग्य एवं विद्वान् ब्राह्मण हमारे यहाँ उपलब्ध हैं ।।
संपर्क करें:- बालाजी ज्योतिष केन्द्र, गायत्री मंदिर के बाजु में, मेन रोड़, मन्दिर फलिया, आमली, सिलवासा ।।
WhatsAap & Call: +91 – 8690 522 111.
E-Mail :: [email protected]