हैल्लो फ्रेंड्सzzz.
मित्रों, शनिदेव कि स्तुति से हर प्रकार कि मनोकामना पूर्ण होती है, ये बात किसी को बताने कि आवश्यकता नहीं है । हम तो सिर्फ आज शनिदेव कि कुछ स्तुतियाँ करेंगे उसके उपरान्त शनिदेव के एक सौ आठ नामों का पाठ करेंगे। ये स्तुति अष्टोत्तरशत नाम स्तोत्र में वर्णित है।।
हे शनिदेव! आप सबके अभीष्ट कि सिद्धि करने वाले, सबके शरण दाता, सबके रक्षक, शांत स्वरुप हैं। हे सौम्य! हे देवताओं द्वारा वंदित देवलोक में विहार करनेवाले, हे सुखासन पर आनंद पूर्वक बैठे अत्यन्त सुन्दर स्वरुप वाले शनिदेव मैं आपको नमस्कार करता हूँ।।
हे मन्द! हे महनीय गुणों के स्वामी! हे छाया नंदन! हे धनुष-बाण धारण करनेवाले! चर एवं स्थिर स्वभाव वाले अति चञ्चलाय स्वाभाव वाले शनिदेव हम आपको नमस्कार करते हैं । हे नील वर्ण हे नित्य! हे नीलाञ्जन स्वरुप! हे नील अम्बर के समान वस्त्र धारण करनेवाले निश्चल स्वरुप शनिदेव आपको हमारा नमस्कार है।।
अथ श्री शनि अष्टोत्तरशत नामावली:।। Shani Ashtottarashata Namavalih
शनि बीज मन्त्र:-
ॐ प्राँ प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः ।।
ॐ शनैश्चराय नमः ।।
ॐ शान्ताय नमः ।।
ॐ सर्वाभीष्टप्रदायिने नमः ।।
ॐ शरण्याय नमः ।।
ॐ वरेण्याय नमः ।।
ॐ सर्वेशाय नमः ।।
ॐ सौम्याय नमः ।।
ॐ सुरवन्द्याय नमः ।।
ॐ सुरलोकविहारिणे नमः ।।
ॐ सुखासनोपविष्टाय नमः ।।१०।।
ॐ सुन्दराय नमः ।।
ॐ घनाय नमः ।।
ॐ घनरूपाय नमः ।।
ॐ घनाभरणधारिणे नमः ।।
ॐ घनसारविलेपाय नमः ।।
ॐ खद्योताय नमः ।।
ॐ मन्दाय नमः ।।
ॐ मन्दचेष्टाय नमः ।।
ॐ महनीयगुणात्मने नमः ।।
ॐ मर्त्यपावनपदाय नमः ।।२०।।
ॐ महेशाय नमः ।।
ॐ छायापुत्राय नमः ।।
ॐ शर्वाय नमः ।।
ॐ शततूणीरधारिणे नमः ।।
ॐ चरस्थिरस्वभावाय नमः ।।
ॐ अचञ्चलाय नमः ।।
ॐ नीलवर्णाय नमः ।।
ॐ नित्याय नमः ।।
ॐ नीलाञ्जननिभाय नमः ।।
ॐ नीलाम्बरविभूशणाय नमः ।।३०।।
ॐ निश्चलाय नमः ।।
ॐ वेद्याय नमः ।।
ॐ विधिरूपाय नमः ।।
ॐ विरोधाधारभूमये नमः ।।
ॐ भेदास्पदस्वभावाय नमः ।।
ॐ वज्रदेहाय नमः ।।
ॐ वैराग्यदाय नमः ।।
ॐ वीराय नमः ।।
ॐ वीतरोगभयाय नमः ।।
ॐ विपत्परम्परेशाय नमः ।।४०।।
ॐ विश्ववन्द्याय नमः ।।
ॐ गृध्नवाहाय नमः ।।
ॐ गूढाय नमः ।।
ॐ कूर्माङ्गाय नमः ।।
ॐ कुरूपिणे नमः ।।
ॐ कुत्सिताय नमः ।।
ॐ गुणाढ्याय नमः ।।
ॐ गोचराय नमः ।।
ॐ अविद्यामूलनाशाय नमः ।।
ॐ विद्याविद्यास्वरूपिणे नमः ।।५०।।
ॐ आयुष्यकारणाय नमः ।।
ॐ आपदुद्धर्त्रे नमः ।।
ॐ विष्णुभक्ताय नमः ।।
ॐ वशिने नमः ।।
ॐ विविधागमवेदिने नमः ।।
ॐ विधिस्तुत्याय नमः ।।
ॐ वन्द्याय नमः ।।
ॐ विरूपाक्षाय नमः ।।
ॐ वरिष्ठाय नमः ।।
ॐ गरिष्ठाय नमः ।।६०।।
ॐ वज्राङ्कुशधराय नमः ।।
ॐ वरदाभयहस्ताय नमः ।।
ॐ वामनाय नमः ।।
ॐ ज्येष्ठापत्नीसमेताय नमः ।।
ॐ श्रेष्ठाय नमः ।।
ॐ मितभाषिणे नमः ।।
ॐ कष्टौघनाशकर्त्रे नमः ।।
ॐ पुष्टिदाय नमः ।।
ॐ स्तुत्याय नमः ।।
ॐ स्तोत्रगम्याय नमः ।।७०।।
ॐ भक्तिवश्याय नमः ।।
ॐ भानवे नमः ।।
ॐ भानुपुत्राय नमः ।।
ॐ भव्याय नमः ।।
ॐ पावनाय नमः ।।
ॐ धनुर्मण्डलसंस्थाय नमः ।।
ॐ धनदाय नमः ।।
ॐ धनुष्मते नमः ।।
ॐ तनुप्रकाशदेहाय नमः ।।
ॐ तामसाय नमः ।।८०।।
ॐ अशेषजनवन्द्याय नमः ।।
ॐ विशेशफलदायिने नमः ।।
ॐ वशीकृतजनेशाय नमः ।।
ॐ पशूनां पतये नमः ।।
ॐ खेचराय नमः ।।
ॐ खगेशाय नमः ।।
ॐ घननीलाम्बराय नमः ।।
ॐ काठिन्यमानसाय नमः ।।
ॐ आर्यगणस्तुत्याय नमः ।।
ॐ नीलच्छत्राय नमः ।।९०।।
ॐ नित्याय नमः ।।
ॐ निर्गुणाय नमः ।।
ॐ गुणात्मने नमः ।।
ॐ निरामयाय नमः ।।
ॐ निन्द्याय नमः ।।
ॐ वन्दनीयाय नमः ।।
ॐ धीराय नमः ।।
ॐ दिव्यदेहाय नमः ।।
ॐ दीनार्तिहरणाय नमः ।।
ॐ दैन्यनाशकराय नमः ।।१००।।
ॐ आर्यजनगण्याय नमः ।।
ॐ क्रूराय नमः ।।
ॐ क्रूरचेष्टाय नमः ।।
ॐ कामक्रोधकराय नमः ।।
ॐ कलत्रपुत्रशत्रुत्वकारणाय नमः ।।
ॐ परिपोषितभक्ताय नमः ।।
ॐ परभीतिहराय नमः ।।
ॐ भक्तसंघमनोऽभीष्टफलदाय नमः ।।
।। इति शनि अष्टोत्तरशतनामावलिः सम्पूर्णम् ।।
===============================================
ज्योतिष के सभी पहलू पर विस्तृत समझाकर बताया गया बहुत सा हमारा विडियो हमारे YouTube के चैनल पर देखें । इस लिंक पर क्लिक करके हमारे सभी विडियोज को देख सकते हैं – Click Here & Watch My YouTube Video’s.
इस तरह की अन्य बहुत सारी जानकारियों, ज्योतिष के बहुत से लेख, टिप्स & ट्रिक्स पढने के लिये हमारे ब्लॉग एवं वेबसाइट पर जायें तथा हमारे फेसबुक पेज को अवश्य लाइक करें, प्लीज – My facebook Page.
वास्तु विजिटिंग के लिये तथा अपनी कुण्डली दिखाकर उचित सलाह लेने एवं अपनी कुण्डली बनवाने अथवा किसी विशिष्ट मनोकामना की पूर्ति के लिए संपर्क करें ।।
किसी भी तरह के पूजा-पाठ, विधी-विधान, ग्रह दोष शान्ति आदि के लिए तथा बड़े से बड़े अनुष्ठान हेतु योग्य एवं विद्वान् ब्राह्मण हमारे यहाँ उपलब्ध हैं ।।
संपर्क करें:- बालाजी ज्योतिष केन्द्र, गायत्री मंदिर के बाजु में, मेन रोड़, मन्दिर फलिया, आमली, सिलवासा ।।
WhatsAap & Call: +91 – 8690 522 111.
E-Mail :: [email protected]
।।। नारायण नारायण ।।।