शरीर के अंगों में सूर्य का स्थान उससे सम्बन्धित बीमारियाँ एवं उसका इलाज ।। Sharir Ke Ango me Surya Ka Sthan Bimariya And Ilaj.
हैल्लो फ्रेण्ड्सzzz,
मित्रों, आज हम मनुष्य शरीर के अंगों में सूर्य का स्थान कौन सा होता है ? सूर्य शरीर के किन अंगों पर अपना आधिपत्य रखता है । अगर कुण्डली में सूर्य अशुभ हो तो जिन अंगों पर आधिपत्य रखता है उसी अंगों से सम्बन्धित बीमारियाँ देता है ।।
ज्योतिष में हर ग्रह शरीर के किसी ना किसी अंग से संबंधित होता है । कुण्डली में जब सम्बन्धित ग्रह की दशा होती है और गोचर भी प्रतिकूल चल रहा होता है तब उस ग्रह से संबंधित शारीरिक समस्याओं का सामना व्यक्ति को करना पड़ता है ।।
आइए आज हम सूर्य ग्रह और उनसे संबंधित शरीर के अंग एवं उससे होने वाले रोगों के बारे में जानने का प्रयत्न करते हैं । सूर्य को हड्डी का मुख्य कारक ग्रह माना गया है ।।
इसके अधिकार क्षेत्र में पेट, दांई आँख, हृदय, त्वचा, सिर तथा व्यक्ति का शारीरिक गठन आता है । जब जन्म कुण्डली में सूर्य की दशा होती है तब इन्हीं सभी क्षेत्रों से संबंधित शारीरिक कष्ट व्यक्ति को प्राप्त होते हैं ।।
यदि जन्म कुण्डली में सूर्य निर्बल होता है तभी इससे संबंधित बीमारियाँ होने की संभावना बनती है अन्यथा नहीं । इसके अतिरिक्त व्यक्ति को तेज बुखार, कोढ़, दिमागी परेशानियाँ एवं पुराने रोग होने की संभावनाएँ बनती हैं वो भी तब जब सूर्य की दशा/अन्तर्दशा चल रही हो ।।
कुण्डली के अशुभ एवं कमजोर सूर्य ग्रह की शान्ति के उपाय इस लिंक को क्लिक करके पढ़ सकते हैं । सूर्य, चन्द्र, मंगल, बुध और गुरु के नकारात्मक प्रभाव एवं उसके निवारण के उपाय इस लिंक पर भी देखें ।।
ज्योतिष के सभी पहलू पर विस्तृत समझाकर बताया गया बहुत सा हमारा विडियो हमारे YouTube के चैनल पर देखें । इस लिंक पर क्लिक करके हमारे सभी विडियोज को देख सकते हैं – Click Here & Watch My YouTube Channel.
इस तरह की अन्य बहुत सारी जानकारियों, ज्योतिष के बहुत से लेख, टिप्स & ट्रिक्स पढने के लिये हमारे ब्लॉग एवं वेबसाइट पर जायें तथा हमारे फेसबुक पेज को अवश्य लाइक करें, प्लीज – My facebook Page.
वास्तु विजिटिंग के लिये तथा अपनी कुण्डली दिखाकर उचित सलाह लेने एवं अपनी कुण्डली बनवाने अथवा किसी विशिष्ट मनोकामना की पूर्ति के लिए संपर्क करें ।।
किसी भी तरह के पूजा-पाठ, विधी-विधान, ग्रह दोष शान्ति आदि के लिए तथा बड़े से बड़े अनुष्ठान हेतु योग्य एवं विद्वान् ब्राह्मण हमारे यहाँ उपलब्ध हैं ।।
संपर्क करें:- बालाजी ज्योतिष केन्द्र, गायत्री मंदिर के बाजु में, मेन रोड़, मन्दिर फलिया, आमली, सिलवासा ।।
WhatsAap & Call: +91 – 8690 522 111.
E-Mail :: [email protected]