शुक्र ग्रह अनुकूल हो तो लक्ष्मी की सम्पूर्ण कृपा सहज ही प्राप्त हो जाती है।। Shubh Sukra And Lakshmi kripa.
हैल्लो फ्रेण्ड्सzzz,
मित्रों, शुक्रवार माता लक्ष्मी का दिन माना गया है । सामान्य रूप से शुक्र मौज-मस्ती, सुख-ऐश्वर्य, भोग-विलास से सम्बंधित ग्रह माना गया है । शुक्र एक शुभ फलदायी ग्रह है और सादगी का कारक ग्रह भी माना जाता है ।।
सामान्यतया शुक्र कम ही मारक होता है और अगर हुआ तो इन्हीं क्षेत्रों को नुकशान पहुँचाता है । कोई भी ग्रह अपनी दशा-अन्तर्दशा में ही शुभ या अशुभ फल देता है ।।
जन्मकुण्डली में शुक्र स्वराशि, मित्र राशि, उच्च राशि तथा नवांश का होकर शुभ भावाधिपति हो, षड्बली हो, शुभ ग्रहों से युक्त अथवा दृष्ट हो तो शुक्र की शुभ दशा में सुख साधनों में वृद्धि, वाहन सुख, धन ऐश्वर्य तथा विवाह सुख आदि देता है ।।
इतना ही नहीं ऐसा शुक्र स्त्री सुख, विद्या लाभ, पालतू पशुओं की वृद्धि, सरकार से सम्मान की प्राप्ति, गीत-संगीत एवं अन्य ललित कलाओं में रूचि का होना, घर में उत्सव तथा नष्ट राज्य या धन का लाभ भी करवाता है ।।
मित्रों, शुभ शुक्र मित्र-बन्धु बांधवों से समागम करवाता है, घर में लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है । जातक का आधिपत्य, उत्साह वृद्धि, यश-कीर्ति का विस्तार, श्रृंगार में रूचि, नाटक-काव्य एवं रसिक साहित्य में रूचि जगाता है ।।
साथ ही मनोरंजन में आकर्षण तथा कन्या सन्तति की संभावना होती है । चांदी, चीनी, चावल, दूध एवं दूध से बने पदार्थ, वस्त्र, सुगन्धित द्रव्य, वाहन सुख भोग के साधन, आभूषण, फैंसी आइटम्स इत्यादि के क्षेत्र में लाभ होता है ।।
सरकारी नौकरी में पदोन्नति होती है, रुके हुए कार्य पूर्ण हो जाते हैं । जिस भाव का स्वामी शुक्र होता है उस भाव से सम्बन्धित कार्यों एवं पदार्थों में सफलता तथा उसका लाभ होता है ।।
परन्तु यदि शुक्र अस्त एवं नीच का हो, शत्रु राशि में नवांश का हो, षड्बल विहीन हो, अशुभ भावाधिपति और पाप ग्रहों से युक्त अथवा दृष्ट हो तो शुक्र की अशुभ दशा में विवाह एवं दाम्पत्य सुख में बाधा आती है ।।
मित्रों, ऐसा शुक्र धन की हानि, घर में चोरी का भय, गुप्तांगों में रोग, स्वजनों से द्वेष, व्यवसाय में बाधा, पशु धन की हानि, सिनेमा एवं अश्लील साहित्य अथवा काम वासना की ओर ध्यान लगे रहने से शिक्षा में बाधायें आती हैं ।।
कुण्डली में शुक्र जिस भाव का स्वामी होता है उस भाव से सम्बन्धित कार्यों एवं पदार्थों में असफलता और हानि का सामना करना पड़ता है ।।
ज्योतिष के सभी पहलू पर विस्तृत समझाकर बताया गया बहुत सा हमारा विडियो हमारे YouTube के चैनल पर देखें । इस लिंक पर क्लिक करके हमारे सभी विडियोज को देख सकते हैं – Watch YouTube Video’s.
इस तरह की अन्य बहुत सारी जानकारियों, ज्योतिष के बहुत से लेख, टिप्स & ट्रिक्स पढने के लिये हमारे ब्लॉग एवं वेबसाइट पर जायें तथा हमारे फेसबुक पेज को अवश्य लाइक करें, प्लीज – My facebook Page.
वास्तु विजिटिंग के लिये तथा अपनी कुण्डली दिखाकर उचित सलाह लेने एवं अपनी कुण्डली बनवाने अथवा किसी विशिष्ट मनोकामना की पूर्ति के लिए संपर्क करें।।
किसी भी तरह के पूजा-पाठ, विधी-विधान, ग्रह दोष शान्ति आदि के लिए तथा बड़े से बड़े अनुष्ठान हेतु योग्य एवं विद्वान् ब्राह्मण हमारे यहाँ उपलब्ध हैं।।
वापी ऑफिस:- शॉप नं.- 101/B, गोविन्दा कोम्प्लेक्स, सिलवासा-वापी मेन रोड़, चार रास्ता, वापी।।
प्रतिदिन वापी में मिलने का समय: 10:30 AM 03:30 PM
सिलवासा ऑफिस:- बालाजी ज्योतिष केन्द्र, गायत्री मंदिर के बाजु में, मेन रोड़, मन्दिर फलिया, आमली, सिलवासा।।
प्रतिदिन सिलवासा में मिलने का समय: 05: PM 08:30 PM
WhatsAap & Call: +91 – 8690 522 111.
E-Mail :: [email protected]